गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- शोबाजी नहीं चलेगी, खत्म होगा वीआईपी कल्चर | Meeting of Police Officers taking Home Minister Tamr Dhwaj Sahu,

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- शोबाजी नहीं चलेगी, खत्म होगा वीआईपी कल्चर

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- शोबाजी नहीं चलेगी, खत्म होगा वीआईपी कल्चर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: January 2, 2019 8:22 am IST

रायपुर। गृहमंत्री बनने के बाद ताम्रध्वज साहू ने पहली दफा पुलिस विभाग की बैठक ली। बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी सहित सभी पुलिस अधीक्षक, आईजी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक से पहले नए गृहमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक में विभाग में लंबित मांगों और दागी अफसरों को लेकर समीक्षा की गई। गृहमंत्री ने बयान दिया है कि पुलिस की कार्यप्रणाली में आवश्यकता अनुसार बदलाव किए जाएंगे।

पढ़ें- अजय चंद्राकर को हाईकोर्ट से राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले की याचिक…

बैठक में गृहमंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। साहू ने कहा है कि अब शोबाजी नहीं चलेगी, वीआईपी कल्चर खत्म किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था आम लोगों के लिए सुगम बनाने पर जोर दिया गया। गृहमंत्री ने पुलिस को पब्लिक फ्रैंडली व्यवस्था किये जाने की बात कही।

पढ़ें- रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, रायपुर-टीटलागढ़ रूट …

पुलिस कर्मियों के भर्ती के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए समिति बनाई गई है, उस आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं नक्सल मोर्च को लेकर गृहमंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन किया जाएगा। नक्सल क्षेत्र के अनुभवी अधिकारियों से चर्चा कर नई रणनीति बनाई जाएगी।

 

 

 

 

 
Flowers