दोस्तों ​ने किया किडनी और आंखों का सौदा, खौफ से सोशल मीडिया में स्टेटस डालकर एमबीए छात्र ने लगा ली फांसी | MBA student found hanging

दोस्तों ​ने किया किडनी और आंखों का सौदा, खौफ से सोशल मीडिया में स्टेटस डालकर एमबीए छात्र ने लगा ली फांसी

दोस्तों ​ने किया किडनी और आंखों का सौदा, खौफ से सोशल मीडिया में स्टेटस डालकर एमबीए छात्र ने लगा ली फांसी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: July 30, 2019 1:19 am IST

इंदौर। एमबीए कर रहे एक छात्र के साथ उसके दोस्तों ने ही शराब पीकर मारपीट की और उसके बाद उसे बताया कि बाहर कुछ लोग खड़े हे जो तेरी आंखे और किडनी निकालकर ले जाएंगें। इनका सौदा हो चुका है। इस बात से घबराए छात्र विजय ने सोशल मीडिया में स्टेटस डालकर फांसी के फंदे पर झूल गया।

read more: स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान, पिछले 78 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश

मृतक छात्र हरदा का रहने वाला था, स्टेटस देखकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजय आत्मह​त्या करने वाला है लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती विजय ने आत्महत्या कर ली थी। विजय ने आत्महत्या के पहले दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि विजय के साथ रहने वाले कपिल व उसके दोस्तों ने शराब पीकर विजय के साथ मारपीट की थी और कहा था कि वह उसकी किडनी और आंखे बेच देंगे। इस बात का जिक्र विजय ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है। ​हीरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read more: उफान पर शबरी नदी, जिला मुख्यालय से टूटा एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क

मृतक को पूर्व में भी अंग बेचने की बात को लेकर उसके दोस्त परेशान कर चुके थे लेकिन उसके बाद रात को शराब पीकर हुई मारपीट के बाद किडनी और आंखे बेचने की बात से वह घबरा गया और उसने आत्म हत्या कर ली। वही सुसाइड नोट में लिखे नाम के बाद से पुलिस ने संदिग्धों की घेराबंदी की और उनसे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले में जल्द दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।