मेयर की मांग, 15 से 20 दिनों तक किया जाए टोटल लॉकडाउन, कोरोना की चेन तोड़ने इस कदम को बताया जरुरी | Mayor's demand, total lockdown to be done for 15 to 20 days, Corona's chain breaking is necessary

मेयर की मांग, 15 से 20 दिनों तक किया जाए टोटल लॉकडाउन, कोरोना की चेन तोड़ने इस कदम को बताया जरुरी

मेयर की मांग, 15 से 20 दिनों तक किया जाए टोटल लॉकडाउन, कोरोना की चेन तोड़ने इस कदम को बताया जरुरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 7:32 am IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेयर अजय तिर्की ने जिले में टोटल लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने बयान दिया है कि डॉक्टर और मेयर होने के नाते मैं मांग करता हूं कि 15-20 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाए। 

पढ़ें- बीमा कंपनी का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, कई एजेंटों के …

पिछले दिनों की तरह संक्रमण बढ़ता है तो कोरोना की चेन तोड़ने लॉकडाउन जरुरी है। वर्तमान में दो दिन टोटल लॉकडाउन का लिया गया है निर्णय।

पढ़ें- कोरोना के कारण निजी स्कूलों में 35-60 फीसदी वेतन कटौती कर रहा प्रबं…

आपको बता दें शुक्रवार को प्रदेश में 166 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें सरगुजा से 9 संक्रमित पाए गए थे। छत्तीसगढ़ में अब तक 3832 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 788 पहुंच गई है। 

पढ़ें- सेनेटाइजर पर लगने वाले GST में गड़बड़ी, बिलासपुर-दु…

वहीं अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 125 मरीज हुए स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में अब तक 3028 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। 

 

 
Flowers