नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है लेकिन शहादत पर गर्व ज्यादा है | Martyr SI's father said in Naxalite attack- There is sorrow for losing son but pride is more on martyrdom

नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है लेकिन शहादत पर गर्व ज्यादा है

नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है लेकिन शहादत पर गर्व ज्यादा है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: May 9, 2020 7:17 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीद एसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। उन्हें अपने बेटे को खोने का गम तो जरुर है लेकिन देश के लिए शहीद होने पर फक्र भी है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3,320 और नए मामले सामने आए, 95 की जान गई, संक्रमितों..

पिता ने बताया कि वो इस साल बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। पिता ने सरकार से गुजारिश की है कि अगर किसी तरह की कमी रही होगी तो उसे दूर करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाए।

पढ़ें- लॉक डाउन के बीच कल से खुलेंगे रेस्टोरेंट, पब और बार, आदेश जारी

बता दें राजनांदगांव के मदनवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने चार माओवादियों को मार गिराया ।

पढ़ें- लॉकडाउन में गेस्टहाउस के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट! पुलिस ने खोला …

मारे गए सभी नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। इस ंमुठभेड़ में एसआई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। 

 
Flowers