भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए कई गांव, मुख्यालय से टूटा संपर्क, तटीय इलाकों में बसे गावों को अलर्ट जारी | Many villages turned into islands due to heavy rains, broken contact with headquarters,

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए कई गांव, मुख्यालय से टूटा संपर्क, तटीय इलाकों में बसे गावों को अलर्ट जारी

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए कई गांव, मुख्यालय से टूटा संपर्क, तटीय इलाकों में बसे गावों को अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 29, 2020 7:22 am IST

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिवनाथ नदी और सुरही नदी का बहाव खतरे के ऊपर हो रहा है। नदी किनारे 100 से ज्यादा गांव को अलर्ट किया गया है, नांदघाट क्षेत्र शिवनाथ नदी से ज्यादा प्रभावित है। क्षेत्र में कामसेन गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, कई कच्चे मकान टूट गए हैं। मगरघटा, घोबघट्टी, तरपोंगी सहित कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है

ये भी पढ़ें: जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत, बारिश की वजह से गांव तक नहीं पहुंच पाया था 108 वाहन

वहीं सारंगढ़ में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ गया है, सारंगढ़-रायगढ़ नेशनल हाइवे मार्ग बंद हो गया है, प्रशासन ने सारंगढ़, बरमकेला, सरिया के 34 गांवों में अलर्ट जारी किया है। तटीय इलाकों में बसे गांवों के लोगों को ऊपरी जगह में जाने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अचानकमार टाइगर रिजर्व के रेंजर के निलंबन के कारण वन्यजीव प्रेमियों …

 
Flowers