भोपाल। राजधानी के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान के कैंपस में आईआईटी के छात्रों ने मंगलवार की पूरी रात धरना दिया। छात्र रातभर कैंपस में धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
बता दे कि ये छात्र कॉलेज में डायरेक्टर के साथ हॉस्टल की मांग कर रहे हैं। इधर, छात्रों के धरने को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने उनकी मिनी टेस्ट की तारीख एक दिन पहले करते हुए 28 अगस्त घोषित कर दी है छात्रों का कहना है कि टेस्ट के बीच भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: EPFO का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी रिश्वत