घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या | Man killed in house sharing dispute

घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या

घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: July 16, 2021 6:46 am IST

बलिया (उप्र) 16 जुलाई (भाषा) जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले में घर के बंटवारे के विवाद में 45 वर्षीय युवक की चाकू से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवक के दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले में बृहस्पतिवार शाम अशरफ (45) का घर के बंटवारे को लेकर अपने भाइयों से विवाद हो गया। इस दौरान अशरफ पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

  बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नी नजमा की शिकायत पर शुक्रवार को मृतक के दो सगे भाई सोनू और इजहार तथा भांजे फिरोज पर हत्या के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक का अपने भाइयों से घर के कमरे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

भाषा सं जफर स्नेहा शाहिद

शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)