जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या | Man beaten to death over land dispute

जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 5:33 am IST

अमेठी (उत्तर प्रदेश), सात जून (भाषा) अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के हंसवा गांव निवासी गुरबख्श पासी (55) की पत्नी श्याम कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार पासी से जमीन को लेकर विवाद था।

शिकायत में कहा गया कि छह जून की शाम गुरबख्श खेत में काम करने गया था, इसी दौरान कृष्ण कुमार, राम सागर, राम कैलाश, सूरज और ध्रुव राज ने उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोहनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं सलीम मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)