फिरोजाबाद में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज | Man beaten to death in firozabad minor dispute, case registered

फिरोजाबाद में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

फिरोजाबाद में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: April 9, 2021 5:46 am IST

फिरोजाबाद ( उप्र), नौ अप्रैल ( भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहे के समीप बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की मामूली विवाद के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ( नगर) मुकेश चंद मिश्रा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहा निवासी 18 वर्षीय जब्बार बीते दिनों मुरैना गया था। वह तंदूर पर बतौर कारीगर काम करता था। बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे लौटते समय संत टॉकीज के समीप एक कब्रिस्तान के पास गन्ने के जूस की दुकान पर बैठे कुछ लोगों से मोबाइल चार्जर को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पांच लड़कों ने युवक को जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।’’

परिजनों का आरोप है कि बर्फ तोड़ने वाले सूजे व सरिया से भी उस पर प्रहार किया गया, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)