पालघर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता सचिन नावदकर ने कहा कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम ने बुधवार को मनोर में एक फ्लैट पर छापा मारा और एक आरोपी को मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सट्टा लगाते हुए पाया। उसने सट्टा लगाने की बात स्वीकार की।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी दीपक ठक्कर (36) को ठाणे और कमलेश ठक्कर (47) को मुलुंड से गिरफ्तार किया गया । इस अपराध में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मुंबई जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा शुभांसि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)