स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ लगाये जाएंगे कोविड-19 के टीके : अनिल देशमुख | Maharashtra: Covid-19 vaccines to be put on priority for health and police personnel

स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ लगाये जाएंगे कोविड-19 के टीके : अनिल देशमुख

स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ लगाये जाएंगे कोविड-19 के टीके : अनिल देशमुख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 11:25 am IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि राज्य में डॉक्टरों, पैरामेडिकल समेत स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के टीके प्राथमिकता के साथ लगाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार टीकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 4 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा जारी

देशमुख ने कहा कि राज्य में टीकाकरण के दूसरे चरण में प्राथमिकता 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को दी जाएगी।

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने रविवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित ऑक्सफोर्ड के टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश विकसित ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में चाकूबाजी की घटना से आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की

देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस कर्मियों के साथ प्राथमिकता पर टीका लगाने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोविड-19 के टीकों की कोई कालाबाजारी नहीं हो।’’

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- अजब है- गजब है

 
Flowers