मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , 'सुशासन' पर सरकार का जोर | Madhya Pradesh Budget 2021: Fourth pillar of self-reliant MP, Government's emphasis on 'Good Governance'

मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , ‘सुशासन’ पर सरकार का जोर

मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , 'सुशासन' पर सरकार का जोर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: March 2, 2021 9:52 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के लिए चौथे स्तंभ के तौर पर ‘सुशासन’ को रखा गया है। आइए जानते हैं सुशासन के लिए सरकार ने बजट में क्या-क्या प्रावधान किए हैं।

पढ़ें- मध्यप्रदेश बजट 2021: शिक्षा और स्वास्थ्य में आत्मनि…

  • मिशन जन-गण के तहत ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ का ध्येय
  • लोक सेवा संबंधी आवेदन समय पर निराकृत न होने पर पोर्टल के जरिए स्वत: सेवा या सर्टिफिकेट मिलेगा
  • नागरिक सेवाओं के लिए एकत्व कार्यक्रम के तहत एकल नागरिक डाटाबेस बनेगा
  • परिचय कार्यक्रम के तहत सभी नागरिक सेवाएं एक ही पोर्टल के जरिए
  • हर जिले में एक महिला पुलिस थाना बनेगा
  • महिला अपराधों पर अंकुश लगाने सामाजिक जन चेतना के लिए सम्मान अभियान
  • माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
  • 2021-22 में पुलिस विभाग में करीब 4 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य
  • डायल-100 और CCTV सर्विलांस और प्रभावी किया जाएगा
  • भोपाल में पुलिस चिकित्सालय बनेगा
  • मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 20 करोड़ का प्रावधान
  • पुलिस कर्मियों के 25 हजार आवास के लिए चरणबद्ध योजना
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन दुकाने खोलने का लक्ष्य
  • नई राशन दुकानों के आवंटन में एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं के लिए
  • न्याय व्यवस्था को प्रभावी बनाने ऑल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजोल्यूशन केंद्रों का उन्नयन
  • भामाशाह योजना को GST व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में नए स्वरूप में लाया जाएगा
  • राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कारोबारियों को प्रोत्साहन
  • भूमि सीमांकन को सरल करने के लिए कंटीन्यूयस ऑपरेटिंग रिफ्रेंस स्टेशन नेटवर्क स्थापित होगा
  • 15 करोड़ राजस्व दस्तावेजों को ऑनलाइन करने चरणबद्ध प्रक्रिया
  • कर्मचारियों के बकाया एरियर का जल्द भुगतान होगा
  • कर्मचारियों के लिए नियोक्ता अंशदान को बढ़ाकर 14% करने का आदेश जल्द                  

 
Flowers