भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है, मध्यप्रदेश विधानसभा में आज किसानों को दिए जा रहे बिजली के भारी भरकम बिलों को लेकर जमकर हंगामा हुआ… सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों दलों के विधायकों ने किसानों से ज्यादा बिजली बिल की वसूली का मुद्दा उठाया… इतना ही नहीं आसंदी ने भी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के किसान भी अधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं…
ये भी पढ़ें: सोमवार तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिलेगी छूट, इन पर रहेगी प…
मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भी किसानों को अधिक बिजली बिल देने का आरोप लगाया… जिसके बाद सदन में हंगामे के हालात बन गए… आसंदी से मामले की जांच कराने के आदेश के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया…प्रश्नकाल के दौरान सुहागपुर से बेजीपी विधायक विजयपाल सिंह ने सवाल किया कि सिंचाई के लिए तय पावर के बिल के बजाय ज्यादा हॉर्स पावर के बिल थमाए जा रहे हैं…बिल जमा ना करने पर बिजली कंपनी के अधिकारी किसानों को धमका रहे हैं…।
ये भी पढ़ें: रस्सी से ऑटो खींचते नजर आए शशि थरूर, केंद्र से सवाल- पेट्रोल-डीजल प…
मध्यप्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य दिया… इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं… लेकिन प्रदेश का विकास निरंतर जारी रहना चाहिए… हम सभी के सहयोग से नया आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बना रहे हैं… जिसमें समाज के सभी वर्गों का कल्याण होगा… हर व्यक्ति के लिये मूलभूत सुविधाएं रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार सुनिश्चित होगा… सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वेट अतिरिक्त वेट कम किया… एक लाख 18 हजार 455 करोड़ रुपये जनता के खातों में डाले… हर वर्ग के कल्याण के लिए संबल योजना बनाई… गांव के विकास की पंच परमेश्वर योजना और मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की लैपटॉप प्रदाय योजना को फिर से शुरू किया जाएगा… सीएम शिवराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा के लिए धन्यवाद दिया… हालांकि सीएम ने अपने भाषण में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष भी किए… जिसे लेकर सदन में कई बार हंगामे की स्थिति बनी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ysyKskaNF38″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
13 hours ago