मध्यप्रदेश के इस शहर में सिर्फ शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के दिन खुलेंगे बाजार, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | Lockdown will remain in this city of Madhya Pradesh only on Saturdays and Sundays

मध्यप्रदेश के इस शहर में सिर्फ शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के दिन खुलेंगे बाजार, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश के इस शहर में सिर्फ शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के दिन खुलेंगे बाजार, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 29, 2020 3:10 pm IST

जबलपुर। जबलपुर में अब सिर्फ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, सोमवार को रक्षाबंधन के दिन लॉकडाउन नहीं रहेगा। कलेक्टर भरत यादव ने इसके लिए विस्तृत आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 31 जुलाई की शाम 7 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे तक ही लॉक डाउन रहेगा।

ये भी पढ़ें:  इस जिले में 5 अगस्त तक लागू रहेगा लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर लिया गया फैसला

लॉकडाउन के दौरान सब्ज़ी-फल-किराना-शराब दुकानें बंद रहेंगी, कार-दोपहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को ही लॉक डाउन से छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन जारी, 6 करोड़ 92 लाख रुपए का आबंटन

बता दें कि जबलपुर में बीते 24 घंटे में 39 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, जबलपुर में बढ़कर कोरोना मरीजों की संख्या 1130 हो गई है। आज कोरोना से 21 मरीज ठीक हुए हैं, कोरोना एक्टिव केस 336 हो गए हैं। अब तक यहां 27 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 
Flowers