धार। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है, बावजूद इसके कई जगहों पर कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश में कई जगहों पर जिला शहर या फिर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जिले के बदनावर में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान! किराना और कपड़ा दुकान संचालक को हुआ कोरोना, जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
विकासखंड एसडीएम नेहा साहू ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं, जारी आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान मेडिकल और दूध जैसी अतिआवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी, शेष को बंद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: बड़ा एक्शन, एसडीएम को झाबुआ कलेक्टोरेट में किया गया पोस्टेड, पोस्टिंग के 25 दिन बाद हटाए गए
बता दें कि धार जिले में अबतक कुल 219 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, बीते दिन यहां से 9 मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 172 मरीज स्वस्थ होकर वापसी कर चुके हैं वहीं 39 मरीजों का उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: विहिप नेता मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Today Latest News Live Updates 31 October 2024 : PM…
10 hours ago