नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार को जनता और कार्यकर्ता पर भरोसा नही, पार्षदों से महापौर और अध्यक्ष के चुनाव पर खरीद फरोख्त को बढ़ावा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार को जनता और कार्यकर्ता पर भरोसा नही, पार्षदों से महापौर और अध्यक्ष के चुनाव पर खरीद फरोख्त को बढ़ावा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सरकार की ओर से समिति का गठन किए जाने की बात पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क यहीं से दिखने लगा है। धरमलाल कौशिक के मुताबिक कुछ दिन पहले तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे दम के साथ कह रहे थे की प्रदेश के निकायों में महापौर और अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता से होगा । लेकिन अब ऐसा लगता है कि सरकार को अब जनता और कार्यकर्ता के ऊपर भरोसा नही है। इसलिए अब उपसमिति बनाने की बात सामने आई है ।

यह भी पढ़ें — महिला एक्टिविस्ट और हाईकोर्ट की वकील पर हमला, महिला पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के मुताबिक ऐसा करने से निकाय चुनाव में पार्षदों के खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने निकाय चुनाव में भी दलबदल कानून को लागू करने की मांग की है । कौशिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है की निकाय चुनाव में भाजपा की ही जीत होनी है। इसलिए सरकार अभी से घबरा गई है।

यह भी पढ़ें — सीएम ने कहा, ‘इसके लिए 15 साल इंतजार करना पड़ा, मैं आपको निराश नहीं करूंगा, मैं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में हूं’

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0h88_P6uHaU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>