नई दिल्ली। चारा घोटाला के आरोप में जेल में बंद लालू यादव की तबीयत बिगड़ने लगी है। रिम्स में भर्ती लालू की दोनों किडनी में संक्रमण हो गया है। उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना कम कर दिया है।
पढ़ें- दो साल की मासूम के पैर फ्रैक्चर होने पर उसकी डॉल को भी चढ़ाना पड़ा …
डॉक्टर के मुताबिक ‘लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है। उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से उनकी स्थिति अस्थिर है.’ उन्होंने कहा, ‘लालू यादव के खून में संक्रमण है।
पढ़ें- स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन पर बड़ा खुलासा, 30 साल में जमा की गई इतनी…
लालू को एक छोटा फोड़ा हो गया था, जो बाद में बड़ा हो गया। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। फोड़े के उपचार के दौरान संक्रमण का भी पता चला। किडनी की काम करने की क्षमता 50 फीसदी से 37 फीसदी तक कम हो गई है।’ गौरतलब है लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने के बाद साल 2017 और 2018 से जेल की सजा काट रहे हैं।
पढ़ें- रेलवे से ई-टिकट लेना हुआ महंगा, 1 सितंबर से देना होगा इतना सेवा शुल्क
NHAI अफसर के खिलाफ FIR की मांग
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4SgRFBK1kf8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>