Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर के तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजा से मामूली जमीन विवाद में एक महिला को ट्रैक्टर से कुचलने का मामला सामने आया है। दरअसल गांव के कोटवार ने जमीन विवाद को लेकर आदिवासी महिलाओं पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
दरअसल ग्राम पंचायत बीजा निवासी मनीराम गोंड का परिवार ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी जमीन में खेती का कार्य करता है और पिछले 70-80 साल से उसका परिवार इसी पर निर्भर है। लेकिन गांव के कोटवार वीरेंद्र रजक द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद आज दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया और देखते-देखते यह विवाद जानलेवा हो गया। इलाज के लिए महिलाओं को बिलासपुर लेकर पहुंचे मनीराम गोड़ ने बताया कि कोटवार वीरेंद्र रजक लंबे समय से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है और 28 मई को जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार और पटवारी आने वाले थे। लेकिन वे किसी कारणवश नहीं पहुंचे।
Bilaspur News: इसके बाद आज कोटवार ने विवादित जमीन की जुताई करनी शुरू कर दी, जिसे देखकर मनीराम का परिवार उसे मना करने मौके पर पहुंचा। तभी दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया और कोटवार पक्ष के लोगों ने महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कोटवार ने ट्रैक्टर से महिलाओं को कुचलने की कोशिश भी की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल महिलाओं के परिजनों ने बताया कि सिम्स में उन्हें घंटों को डाक्टर देखने के लिए नहीं आया। इसलिए वो अब निजी अस्पताल जा रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: