पेट गैस की दवा से फेल हो सकती है किडनी, केंद्र सरकार ने लोगों में जागरूकता फैलाने जारी किया नोटिफिकेशन | Kidney gas drug may cause kidney failure, central government issued notification to spread awareness among people

पेट गैस की दवा से फेल हो सकती है किडनी, केंद्र सरकार ने लोगों में जागरूकता फैलाने जारी किया नोटिफिकेशन

पेट गैस की दवा से फेल हो सकती है किडनी, केंद्र सरकार ने लोगों में जागरूकता फैलाने जारी किया नोटिफिकेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 15, 2019/4:20 pm IST

रायपुर। पेट में गैस समाप्त करने वाली दवाओं को लेकर केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं जिसमें कहा कि इस तरह की दवाओं को लेकर सरकार लोगों में जागरुकता फैलाए। लोगों को बताया जाए कि बिना जरुरत इसे खाने से किडनी पर बुरा असर पड़ता हैं यहां तक की किडनी फेल हो सकती है। स्ट्रिप पर भी चेतावनी लगाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें —एआईसीसी की बैठक में दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा मानसिक संतुलन खो बैठे हैं पूर्व सीएम

इधर रेनीटिडीन टैबलेट को भी कैंसर का कारक बताया गया है। बता दें कि अमेरिका में एक रिसर्च में इस जानकारी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद विश्वभर में अलग-अलग देश इस रिसर्च पर नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें — देश भर में हुए 21 DRM के तबादले, संजय बिश्वास बने जबलपुर के डीआरएम, श्याम सुंदर गुप्ता होंगे रायपुर नए डीआरएम

भारत सरकार के सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन ने वार्निंग जारी किया है। इधर हास्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता कह रहे हैं कि विशेषज्ञों की सलाह पर दवा लेने से ही ऐसे गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें — नेशनल हाईवे में हो रहे घटिया निर्माण देख खफा हुईं विधायक, कहा बंद कर दो निर्माण कार्य, अधिकारियों को दी ये चेतावनी

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/kl2NRG1shQ0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>