करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा | Karan Johar announces the creation of 'Epic Series'

करण जौहर ने ‘महाकाव्य श्रृंखला’ के निर्माण की घोषणा

करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: December 22, 2020 11:20 am IST

मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) फिल्मकार करण जौहर ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की ”चेंज विदिन” पहल के तहत मंगलवार को ”महाकाव्य श्रृंखला” के निर्माण की घोषणा की ।

इस साल गांधी जयंती के मौके पर जौहर, एकता कपूर और आनंद एल राय समेत कई फिल्मकारों ने भारत की ”वीरता, मूल्यों और संस्कृति” पर आधारित प्रेरणादायी फिल्में और धारावाहिक बनाने के लिये पहल शुरू की थी।

जौहर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए यह घोषणा की ।

फिल्मकार ने कहा, ”75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की ‘चेंज विदिन’ पहल के तहत हमारी पहली महाकाव्य श्रृंखला की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। रचनात्मक बिरादरी के मेरे मित्र राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन हमारी आजादी की अतुल्य कहानियों को बताने के लिए एक साथ आए हैं।”

इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम की भावना का जश्न मनाने को लेकर उत्सुक हैं।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)