मुम्बई, पांच जनवरी (भाषा) मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब जल्द ही ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए काम करेंगे।
पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई न करना अधिकारियों पर पड़ा भारी
यह एक शो होगा या फिल्म, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 2021 में इसे 190 देशों में प्रसारित किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि वह ‘नेटफ्लिक्स’ के साथ काम करने को उत्साहित हैं।
हास्य कलाकार (39) ने एक बयान में कहा, ‘‘ पूरी दुनिया के लिए 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा और अब मैं चाहता हूं कि लोग अपनी चिंताओं को भूल इस नए साल का स्वागत प्रेम, हंसी और सकारात्मकता के साथ करें।’’
Don’t believe the rumours guys, only believe me. I’m coming on @NetflixIndia soon