मुंबई, 27 मई (भाषा) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के वकीलों ने बृहस्पतिवार को कहा कि कमाल आर खान के खिलाफ उनके मुवक्किल द्वारा दायर किया गया मानहानि का कानूनी वाद हाल में रिलीज फिल्म ‘राधे’ की उनकी समीक्षा को लेकर नहीं , बल्कि अभिनेता के विरूद्ध मानहानिकारक आरोप लगाने को लेकर है।
सलमान खान और उनकी कंपनी की ओर से डीएसके लीगल ने यहां एक दीवानी अदालत में कमाल खान के विरूद्ध वाद दायर किया।
सलमान खान ने ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म 13 मई को ओटीटी मंच पर रिलीज हुई।
डीएसके लीगल ने एक बयान में कहा, ‘‘ कमाल आर खान ने कई ट्वीट किये हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं एवं आरोप लगाये हैं कि सलमान खान ने उनपर मानहानि का मुकदमा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे की समीक्षा की। यह बिल्कुल गलत है। ’’
उसने कहा कि वाद इसलिए दायर किया गया है क्योंकि बचाव पक्ष सलमान खान के विरूद्ध मानहानिकारक आरोप प्रकाशित कर रहे हैं एवं उन्हें सही ठहरा रहे हैं।
अभिनेता की कानूनी टीम ने दावा किया कि कमाल खान पिछले कई महीनों से लगातार सलमान खान के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ फैला रहे हैं और उनकी मानहानि’ कर रहे हैं जिसकी ‘स्पष्ट मंशा अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचना है।’
वाद में अभिनेता ने कमाल खान पर सोशल मीडिया पर प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार के मानहानिकारक वीडियो या पोस्ट डालने से स्थायी रोक लगाने का अनुरोध किया गया है । अभिनेता ने यह भी अपील की कि कमाल खान ऐसे सभी मानहानिकारक पोस्ट शीघ्र हटाए।
मामले की अगली सुनवाई सात जून को होगी।
भाषा राजकुमार अनूप
अनूप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
19 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
20 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
21 hours ago