रायपुर। आपके पसंदीदा चैनल IBC24 ने आज अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे कर लिए। एक रीजनल चैनल के रुप में हमारी यात्रा शानदार और सफलताओं से भरी रही। ये केवल और केवल मुमकिन हुआ आपके स्नेह, समर्थन और सहयोग से।
12 वर्ष की अथक मेहनत, मील के अनगिनत पत्थर, कामयाबी की बेशुमार मीनारें और लाखों दर्शकों का अटूट भरोसा। इन सबने मिलकर गढ़ा मध्यभारत के सबसे पेशेवर हिंदी न्यूज चैनल, आईबीसी24 को ।
1 अक्टूबर 2008 को रायपुर में इस चैनल का जन्म हुआ ।आईबीसी24 एकमात्र ऐसा न्यूज चैनल है, जिसका प्रसारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होता है । सवाल आपका है। इस ध्येय वाक्य के साथ निरंतर सरोकारों के नए प्रतिमान गढ़ रहा है आईबीसी24 । चैनल ने हमेशा ऐसे प्रोग्राम्स पर फोकस किया है, जो आम लोगों के लिए अहम हो ।
आईबीसी24 अपने व्यापक नेटवर्क के ज़रिए आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचता है । देश के तमाम डिजिटल प्लेटफार्म में आप इसे देख सकते हैं । IBC24 टाटा स्कॉई के चैनल नंबर 1152 और एयरटेल के चैनल नंबर 342 सहित तमाम केबल नेटवर्क और OTT प्लेटफार्म में भी उपलब्ध है । छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में IBC24 को तथ्यपरक खबरों का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनाने के लिए आप सभी दर्शकों का आभार-धन्यवाद ।
हमारे अब तक के सफर की एक झलक.. देखिए
Lokayukta Raid in Bhopal : जंगल में मिली सोने और…
13 hours ago