धमतरी जिला पंचायत सीईओ के एक आदेश से शिक्षाकर्मी भड़क गए हैं। सीईओ ने एक पत्र लिखकर आदेश जारी किया है कि जिले के सभी स्कूलों में कम लागत से जो बाथरूम बनाए गए हैं, उनके उपयोग, सफाई, रखरखाव के फोटो प्रतिदिन विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में डाले जाएं। इस पत्र की संघ ने निंदा की है।
मुखबिरी के शक में नक्सल कमांडर के जीजा की हत्या
शिक्षाकर्मियों के संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि ये बेहूदा आदेश है। शिक्षक का काम क्या बाथरूम की निगरानी और सफाई का निरीक्षण करना है। शर्मा ने कहा कि उसमें लिखा है कि उपयोग किया जा रहा है या नहीं इसके भी फोटो डाले जाएं। यह बच्चों की निजता का हनन है।
रायपुर: खालसा स्कूल के सामने की दुकानों पर चल सकता है बुलडोजर
एसे बहुत स्कूल हैं जहां सिर्फ छात्र हैं और महिला शिक्षिकाएं है एसी स्कूल भी हैं जहां छात्राएं हैं और पुरुष टीचर्स हैं, एसे में ये आदेश बेहद अव्यवहारिक हो जाएगा…इस तरह के आदेश का पालन शिक्षाकर्मी नहीं करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24