जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय की बात निराधार, अटकलों को धरमजीत सिंह ने किया खारिज | JCCJ's merger with Congress is baseless, speculation denied by Dharamjit Singh

जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय की बात निराधार, अटकलों को धरमजीत सिंह ने किया खारिज

जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय की बात निराधार, अटकलों को धरमजीत सिंह ने किया खारिज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 2, 2020 9:59 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने जेसीसीसजे के कांग्रेस में विलय को लेकर बयान दिया है। धरमजीत सिंह ने विलय की अटकलों को पूरी तरह निराधार बताया है।

पढ़ें- सैलून में बाल कटवाने के लिए देना होगा आधार कार्ड, राज्य सरकार ने जारी की गाइड…

इसके साथ ही उन्होंने इसका खंडन भी किया है। उनके मुताबिक इस सिलसिले में न ही किसी से मिला गया है और न हमसे किसी कांग्रेसी ने बात की है। 

पढ़ें- भारत की रेटिंग घटने पर राहुल ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- अर्थव्यव…

धरमजीत सिंह की माने तो आगे जो भी होगा बैठक के बा फैसला होगा। वहीं विधायक प्रमोद शर्मा ने विलय की बात को मनगढंत बताया है।

पढ़ें-त्राल मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

विधायक ने भी वही बात दोहराई है कि इस मसले पर किसी कोई बात नहीं हुई है। प्रमोद शर्मा ने भी आगे का फैसला पार्टी की बैठक पर छोड़ा।