जशपुर। मिशन 65 प्लस की तैयारियों में जुटी भाजपा ने प्रदेश में चौथी बार सरकार लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हाल ही में रायगढ़ जिले के दौरे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने 2 दिन पहले जशपुर जिले का दौरा किया । इस दौरान सौदान सिंह ने ना सिर्फ कार्यकर्ताओं की बैठक ली बल्कि उन्हें मिशन 65 प्लस पर जीत हासिल करने के लिए तैयार हो जाने को भी कहा । 4 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस बैठक के दौरान सौदान सिंह ने जहां बैठक में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश व कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की तो वहीं उन्होंने जिला संगठन को भी गुटबाजी को लेकर आड़े हाथों लिया ।
ये भी पढ़ें –बच्ची से दुष्कर्म के बाद गुजरात में उत्तर भारतीयों पर बढ़े हमले, यूपी-बिहार के लोग कर रहे पलायन
0
खास बात यह रही कि सौदान सिंह ने बंद कमरे में लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे क्षेत्र के कद्दावर नेता गणेश राम भगत से भी लंबी चर्चा की। इधर जशपुर जिले के राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा है की भाजपा के कद्दावर नेता व राज परिवार से संबंध रखने वाले जूदेव परिवार की बहु प्रियम्वदा सिंह जूदेव भी इस विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए जमीन तलाश रही है। हालांकि अब तक जूदेव परिवार ने इस संबंध में खुलकर बयान नहीं दिया है। अब तक यह भी तय नहीं हो पाया है की जूदेव परिवार की किस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा है ।
ये भी पढ़ें –86वां एयर फ़ोर्स डे : वायुसेना दिखा रहा अपना दम-खम
दरअसल जशपुर जिले की सियासत पर नजर डालें तो इस क्षेत्र में गणेश राम भगत एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं। बीते चुनाव में गणेश राम भगत ने जशपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। हालांकि भाजपा उन्हें सीतापुर विधानसभा सीट से टिकट देना चाहती थी। गणेश राम भगत ने इस दौरान बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जशपुर सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें तकरीबन 16000 वोट हासिल हुए थे। साल 2013 के बाद से गणेश राम भगत पार्टी से निष्कासित रहे हैं। हालांकि पिछले 2 सालों से वे लगातार पार्टी प्रवेश की भरसक कोशिश कर रहे हैं। गणेश राम भगत जशपुर क्षेत्र से 5 बार विधायक रह चुके हैं इस वजह से वे फिर से जशपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि गणेश राम भगत के विरोधी उन्हें सीतापुर सीट से टिकट देने के लिए घेराबंदी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सीतापुर विधानसभा सीट आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही है। ऐसे में गणेश राम भगत इस सीट से चुनाव लड़कर किसी भी तरह का रिस्क उठाने के पक्ष में नहीं है। जबकि विरोधी उन्हें जशपुर सीट देने के विरोध में हैं। दो दिन पहले सौदान सिंह के दौरे के दौरान उनकी रणविजय सिंह की मौजूदगी में आधे घण्टे चर्चा हई है। माना जा रहा है कि सौदान सिंह जी के साथ हुई आधे घंटे की वार्ता में उनके पार्टी में पुनः प्रवेश और जसपुर सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई है। हालांकि भाजपा संगठन और स्वयं गणेश राम भगत ने भी इस संबंध में खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी है हालांकि भगत ने यह भी कहा है कि वे पार्टी प्रवेश के साथ ही साथ जशपुर सीट से चुनाव लड़ने की भी इच्छा रखते हैं। इधर राज परिवार ने भी चुनाव लड़ने के संबंध में स्पष्ट तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है की जूदेव परिवार रायगढ़ जिला या फिर कोटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहा है।
वेब डेस्क ibc24