गलत इलाज की वजह से महिला की मौत ,जिला चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर

गलत इलाज की वजह से महिला की मौत ,जिला चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर

  •  
  • Publish Date - July 17, 2018 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के  झोलाछाप डाक्टर के गलत इलाज की वजह से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में  में जिला चिकित्सा अधिकारी ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने के  निर्देश दिए हैं।  दरअसल मामला  बगीचा महादेव डाँड़ का जहाँ ग्रामीण इलाज  के लिए बीमार महिला को सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे अचानक बारिश होने के कारण वे चौक में रुक गए जहाँ अम्बे मेडिकल स्टोर में झोलाछाप डाक्टर सुमन विश्वास ने उसके इलाज की बात कही और बीमार महिला की बिना जाँच किये उसे ग्लूकोज चढ़ाकर इंजेक्शन भी लगा दिया।

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा कन्वेंशन सेंटर, सत्र ‘सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की’ भी आज से

कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गयी,बिना देर किये परिजनों द्वारा उसे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रस्ते में ही उसकी मौत हो गई,मृतिका के परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर पर गलत इलाज  करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाने में करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

ये भी पढ़ें –जोगी कांग्रेस को क्या मिला चुनाव चिन्ह, जानिए

बताया जा रहा है की मृतिका  प्राणपति नायक  को पिछले तीन चार दिन से बुखार आ रहा था। इसी के चलते उसे  बम्बा से महादेवडांड ले जाया जा रहा था जहाँ अचानक बारिश के कारण वे महादेवदांड के विजय चौक में रुक गए यहाँ स्थित अम्बे मेडिकल स्टोर में प्रेक्टिस करने वाला झोलाछाप डाक्टर संतोष बंगाली उसका इलाज  करने लगा और बिना जांच किये इंजेक्शन व् ग्लूकोज लगा दिया लगभग 1 घंटे के इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए जहाँ पहुँचते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गयी आनन फानन में अपनी गाडी से परिजन उसे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ला रहे थे जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

वेब डेस्क IBC24