माओवादियों का जनपितूरी सप्ताह, 13 जून तक दंतेवाड़ा में नहीं चलेगी ट्रेन | janpituri week of Maoists started from today

माओवादियों का जनपितूरी सप्ताह, 13 जून तक दंतेवाड़ा में नहीं चलेगी ट्रेन

माओवादियों का जनपितूरी सप्ताह, 13 जून तक दंतेवाड़ा में नहीं चलेगी ट्रेन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 5, 2017 3:17 am IST

माओवादियों के जनपितूरी सप्ताह के आह्वान के चलते ईस्टकोस्ट रेल्वे ने बस्तर इलाके में चलने वाली एक मात्र पैसेंजर ट्रेन को किरंदुल सेक्शन के लिए आगामी आदेश तक रद्द कर दिया हैं, दन्तेवाड़ा इलाके में चलने वाली यह इकलौती यात्री ट्रेन है, अब यह ट्रेन जगदलपुर से विशाखापटनम के बीच चलाई जायेगी, माना जा रहा है, कि करीब 13 जून तक यह ट्रेन दन्तेवाड़ा इलाके में नहीं चलेगी, साथ ही माल गाड़ियों का परिचालन भी रात के वक्त नही किया जायेगा।.