रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 28 अगस्त को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
ये भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सदन में करेंगे रात्रि विश्राम
बुधवार को मुख्यमंत्री की जनचौपाल स्थगित हो गयी है। अपरिहार्य कारणों से जन चौपाल स्थगित करने की बात कही गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री ने सप्ताह में बुधवार के दिन भेंट मुलाकात के कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा- ‘देश ने एक स्पष्टवादी राजनेता खो दिया’
गौरतलब है कि जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मौके पर जरूरतमंद की समस्याओं का निराकरण की कोशिश की जाती है, वहीं विभागीय प्रक्रिया से पूरे होने वाले कार्यक्रमों को तत्काल संबंधित विभागों को फारवर्ड भी कर दिया जाता है।