जबलपुर। जबलपुर की पुलिस लाईन में पदस्थ दो आरक्षकों को एसपी ऑफिस के सामने खुलेआम शराब पीना मंहगा पड़ गया। यहां दिन दहाड़े शराब पीते हुए दोनों आरक्षकों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्यवाई की है और दोनों आरक्षकों को सस्पैंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजा…
ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में एसपी ऑफिस के नज़दीक खाकी वर्दी पहने दो पुलिसकर्मियों ने अपनी बाईक को ही ओपन बियर बार बना दिया था, वीडियो बनाने वाले ने जब इन पुलिसकर्मियों को खाकी की लाज रखने की दुहाई दी तो पुलिसकर्मीं अपने पढ़े लिखे होने की बात कहते हुए अपनी डिग्रियां गिनाने लगे।
ये भी पढ़ें: हर रविवार पूरे प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में लागू होग…
ख़ैर वीडियो जबलपुर एसपी तक भी पहुंचा जिन्होने दोनों आरक्षकों को सस्पैंड कर दिया है। एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच जिले के रक्षिक निरीक्षक को सौंपी है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में बेखैाफ हुए बदमाश, शोरूम संचालक पर धारदार हथियार से हमला…
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
18 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
19 hours ago