रायपुर, एक जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से जुड़े सामान पर जीएसटी से छूट के लिए बनाये गये मंत्रियों के समूह में कांग्रेस शासित राज्य के सदस्यों को शामिल ना करना सहकारी संघवाद के खिलाफ और दुर्भाग्यपूर्ण है।
बघेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े आवश्यक सामान पर कर से छूट को लेकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने आठ मंत्रियों के समूह का गठन किया है। उन्होंने दावा किया कि इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि गठित मंत्रिसमूह में कांग्रेस शासित राज्यों के सदस्य का शामिल ना होना सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के जो मंत्री जीएसटी परिषद का हिस्सा हैं, उन्हें कोविड राहत सामग्री पर जीएसटी दरों पर चर्चा करने के लिए गठित जीओएम (मंत्रियों के समूह) में शामिल किया जाना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्यों के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाषा संजीव वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)