नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई के निर्देश, डीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों से चर्चा | Instructions for action by highlighting those who helped Naxalites, DGP discussed with police officers

नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई के निर्देश, डीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों से चर्चा

नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई के निर्देश, डीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों से चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: May 23, 2020 5:46 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई करने कहा है। डीजीपी ने यह भी कहा है कि नक्सल ऑपरेशन के साथ ही नक्सलियों की सप्लाई लिंक को भी तोड़ें। नक्सलियों तक हथियार, रसद और अन्य सामग्री पहुँचाने वालों पर सख्ती से पेश आएं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज, महिला से छेड़छाड़ के आरोप पर हुई कार्रवाई

डीजीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनी हुई है। डीजीपी ने बस्तर और सरगुजा संभाग के एसपी को निर्देश दिए कि इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर रणनीति बनाकर नक्सल विरोधी अभियान को तेज करें।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में एक साथ 25 मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्…

उन्होने कहा कि ऑपरेशन के समय इस बात का भी ध्यान रखें कि हमारे बल का नुकसान कम से कम हो। डीजीपी ने कवर्धा और राजनांदगांव जिले के एसपी को मध्य प्रदेश सीमा पर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों द्वारा प्रभावी कार्रवाई के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाए।

ये भी पढ़ें: सागर में 5 और नए कोरोना पॉजि​टिव मरीज मिले, जिले मे…

 
Flowers