जगदलपुर। जैसे जैसे लॉक डाउन के दिन बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे बहुत से लोगों के रोजगार पर संकट मंडराया हुआ है, खासतौर पर ठेले खोमचे चलाने वाले मजदूरी करने वाले लोगों को जरूरी राशन जुटाना मुश्किल हो रहा है। बाजार में सामान के दाम भी बढ़े है, इन्हीं सब बातों का ध्यान में रखते हुए जैन समाज ने शहर से लेकर गांव तक सस्ती दरों पर राशन किट उपलब्ध कराना शुरू किया हैं।
ये भी पढ़ें:कोरोना के संदिग्ध मरीजों का उपचार कर रहे मेडिकल वर्कर की टीम को किया गया आइसोलेट
इसकी खास बात यह है कि इसमें 14 जरूरी सामान शामिल किए गए हैं जिसमें खाद्य तेल चावल आटा शक्कर नमक हल्दी मिर्ची साबुन चाय पत्ती बिस्किट माचिस जैसी चीजें तक शामिल हैं जो इन दिनों काम आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शांभवी ने जन्मदिन पर दान कर दी पूरी बचत, कोरोना संकट से लड़ने में छ…
रोजाना जैन समाज के कार्यकर्ता सूचना मिलने पर लोगों तक इन्हें पहुंचा रहे हैं हालांकि यह सेवा निशुल्क नहीं है। इसके साथ ही ₹450 में जरूरी सामान बाजार से सस्ती दर पर लिया जा सकता है, शहर के चार अलग-अलग हिस्सों में इसकी दुकानें भी खोली गई हैं ।
ये भी पढ़ें: विदिशा जिले में भी मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में कर्फ्यू की घो…