रायपुर को इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क की सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ | Indus Best Mega Food Park gifted to Raipur, Union Agriculture Minister and CM Baghel launched virtual

रायपुर को इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क की सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ

रायपुर को इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क की सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: June 3, 2021 8:38 am IST

रायपुर। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित ग्राम बेमता-सरोरा में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का वर्चुअल शुभारंभ किया।

पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी ने साड़ी में किया ध…

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण रामेश्वर तेली, छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा, केन्द्रीय सचिव मती पुष्पा सुब्रमणियम, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ, इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क के चेयरमेन रूद्र सेन सिंधु उपस्थित थे।

पढ़ें- PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा, मोदी के 7 साल बाद महंगाई…

इस फूड पार्क में फलों और सब्जियों के गूदे और टमाटर, आम, ब्लूबेरी, पपीता, अमरूद, आंवला और लौकी, करेले के गूदे, जूस तैयार करने की अंतर्राष्ट्रीय मानक की प्रसंस्करण सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पढ़ें- वर्ल्ड साइकिल डे, साइकिलिंग का है जुनून, साइकिल पर …

फूड पार्क में 6650 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा भी उपलब्ध हैं।