इंदौर देश का 7वां तो भोपाल 11वां कोरोना हॉटस्पॉट, राज्य में 5 हजार के करीब पॉजिटिव केस | Indore 7th in the country, Bhopal 11th Corona hotspot, around 5 thousand positive cases in the state

इंदौर देश का 7वां तो भोपाल 11वां कोरोना हॉटस्पॉट, राज्य में 5 हजार के करीब पॉजिटिव केस

इंदौर देश का 7वां तो भोपाल 11वां कोरोना हॉटस्पॉट, राज्य में 5 हजार के करीब पॉजिटिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 17, 2020/3:59 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। इंदौर में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद इंदौर बना देश का 7वां और भोपाल 11वां कोरोना हॉटस्पॉट बनाया गया है।

पढ़ें-आदिवासियों की आवश्यकता के अनुरूप अब होगा जंगलों का विकास: मुख्यमंत्..

 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ RERA का ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ पूरे देश के​ लिए बना मॉडल, द…

बता दें राजधानी भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 पहुंच गया है।

पढ़ें- शराब चोरी होने पर शिकायत लेकन थाने पहुंचा युवक, सुनिए चोरी की वारदात मदिरा प्रेमी की जुबानी…

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 245 हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 185 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 91 केस आए मिले तो भोपाल में 45 केस सामने आए।

पढ़ें- 19 मई तक पेट्रोल पंप, किराना, दूध और मेडिकल रहेंगे बंद, जिला प्रशास…

गौरतलब है कुवैत और अन्य देशों से आए 18 यात्री भी पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश संक्रमितों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है।