बिलासपुर। ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, एक कॉन्ट्रेक्टर ठगी का शिकार हुआ हैं। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:आदर्श नगर विधानसभा में वोटरों का रुख किधर है और सत्ता का तराजू किसकी ओर झुक रहा है, समझें
दरअसल, तेलीपारा निवासी बब्बू सिंह कांट्रेक्टर हैं। वे मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों का ठेका लेते हैं। यदुनंदन नगर निवासी सुमन सिंह से उनका पुराना परिचय है। पिछले साल सुमन ने दिल्ली निवासी अवध किशोर से उन्हें मिलवाया था। इस दौरान अवध ने खुद को कॉर्नरेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताते हुए छत्तीसगढ़ में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका दिलाने की बात कही।
ये भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी से बचने कर्मचारियों का हथकंडा, आवेदन म…
बब्बू सिंह उनके झांसे में आ गया और 14 लाख रुपए दे दिए। लेकिन उसके बाद उसे काम नहीं मिला। संदेह होने पर बब्बू सिंह ने रुपए वापस मांगे। लेकिन उसे फर्जी आरटीजीएस का दस्तावेज भेज दिया गया। जिसके बाद बब्बू सिंह ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने मामले में अवध किशोर और सुमन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: CAA और NRC पर भ्रम दूर करने बीजेपी चलाएगी जनगागरण अ…
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
16 hours ago