Kodo-Kutki MSP Rate Fix: नई दिल्ली। आज मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान कृषि भवन में दोनों ही नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया है कि, आज मैंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक की है और कुछ निर्णय भी हुए हैं।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे राज्य की फसल कोदोकुटकी MSP में छूट गई थी, रागी उसके समकक्ष फसल है ऐसे में कोदोकुटकी की MSP को उसकी बराबरी में लाने का मैंने सुझाव दिया। उस बात को मानने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं… दलहन और पाम ऑयल को लेकर उन्होंने सुझाव दिए हैं।
Kodo-Kutki MSP Rate Fix: वहीं बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि मोहन यादव के साथ आज मध्य प्रदेश के कई विषयों को लेकर हमारी बैठक हुई। प्रधानमंत्री का आह्वान श्री अन्न को प्रोत्साहित करने का है, अभी तक MSP पर कोदोकुटकी की कोई खरीद नहीं होती थी। अब हमने रागी के समर्थन मूल्य पर कोदोकुटकी की भी खरीदी का निर्णय किया है जिससे श्री अन्न को बढ़ावा मिल सके।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोहन यादव के साथ आज मध्य प्रदेश के कई विषयों को लेकर हमारी बैठक हुई। प्रधानमंत्री का आह्वान श्री अन्न को प्रोत्साहित करने का है, अभी तक MSP पर कोदोकुटकी की कोई खरीद नहीं होती थी। अब हमने रागी के समर्थन मूल्य पर कोदोकुटकी… https://t.co/MXQIiD2oOU pic.twitter.com/U1tzMMyi3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज मैंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक की है और कुछ निर्णय भी हुए हैं। हमारे राज्य की फसल कोदोकुटकी MSP में छूट गई थी, रागी उसके समकक्ष फसल है ऐसे में कोदोकुटकी की MSP को उसकी बराबरी में लाने का मैंने सुझाव… pic.twitter.com/Ab50qkDWrA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024