भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की आज अहम बैठक होने वाली है। कोरोना महामारी के बीच चुनाव कराने को लेकर प्रजेंटेशन हो सकता है।
पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में की खुदकुशी …
चुनाव आयोग मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीक्षा भी कर सकता है। गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव कैसे कराया जाए इसे लेकर प्रजेंटेशन हो सकता है। कोरोना के बीच चुनाव कराने को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
पढ़ें- कोरोना से 88 साल की मां की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेट…
तारीखों का भले ही ऐलान ना हुआ हो लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कर दिया है कि सितंबर के अंत तक चुनाव करवा लिए जाएंगे। आयुक्त के बयान के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है।
पढ़ें- अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शाम…
कमबैक का दावा कर रही कांग्रेस ने एक सर्वे करवाया है, जिसके तहत 26 में से 25 सीटें कांग्रेस को मिलती नजर आ रही है, वही बीजेपी एक सीट पर सिमटती हुई नजर आ रही है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है कि कांग्रेस ने किसके द्वारा यह सर्वे करवाया है, लेकिन इस सर्वे ने बीजेपी में हलचल पैदा कर दी है।