भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज हो रही बैठक खत्म हो गई है, कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आगामी प्रदेश का बजट पेपरलेस होगा, टेबलेट से प्रस्तुत किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों का एकीकरण किया गया है। बैठक में कुपोषण के क्षेत्र में ज्यादा काम करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बजट को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस बोलीं- किसान सम्मान निधि में की गई 10 हजार करोड़ की कटौती
इनके अलावा यह तय किया गया है कि ऐतिहासिक केंद्रीय बजट का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना है, प्रदेश के बजट में यह परिलक्षित होना चाहिए। गृहमंत्री ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि कोई भी पुरानी शाला बंद नहीं होगी। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के समुचित प्रयास करने होंगे।
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने वित्तमंत्री को दिया धन्यवाद, बोले- मेरे अनुरोध पर केंद्र…