FREE BUS SERVICE FOR STUDENTS रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए घर से कॉलेज और कॉलेज से घर के लिए निःशुल्क बस सेवा की घोषणा की थी उस पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। सीएम भूपेश ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महाविद्यालय के छात्रों के हित में यह घोषणा की है।
उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने इस घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में सभी शासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसमें शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई है, जो निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं। पत्र के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जानकारी मांगी गई है। जिसमें ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, महाविद्यालय के निकटतम बस स्टॉप के नाम और विधार्थी की घर से कॉलेज की दूरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। प्राचार्याों को उक्त जानकारी 28 अगस्त तक विभाग भेजने को कहा गया है।
BHENT MULAKAT CM BHUPESH उल्लेखनीय है की युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
10 hours ago