#IBC24AgainstDrugs: 900 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में करते थे बिक्री | #IBC24AgainstDrugs: 2 youth arrested with 900 banned drugs, used to sell in Raipur, Bhilai and Durg

#IBC24AgainstDrugs: 900 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में करते थे बिक्री

#IBC24AgainstDrugs: 900 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में करते थे बिक्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: December 6, 2020 11:26 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद राजधानी में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दो आरोपियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- कोरोना के नाम पर लूट! रामकृष्ण केयर अस्पताल को नोटिस, अमेरिकी नागरिक ने की 5 करोड़ मुआवजे की मांग

आरोपियों के पास 900 नग निट्रावेट-10 टेबलेट जब्त किया गया है। आरोपी रायपुर, भिलाई, दुर्ग में नशीले टेबलेट की बिक्री करते थे। सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में कुछ और खुलासे की उम्मीद है।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में उ… 

बता दें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 राजधानी में लगातार नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।

पढ़ें- भाजपा ने हिंदुओं के लिए आखिर किया क्या? राम के नाम …

हमने दिखाया कि युवा किस कदर नशे की गिरफ्त में हैं। नशे के सौदागरों और इसके अड्डों की खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस अब इस पर एक्शन लेना शुरू कर दी है। 

 
Flowers