धमतरी,छत्तीसगढ़। धमतरी में रेत माफिया की गुंडागर्दी मामले में IBC24 की खबर का असर हुआ है। पुलिस ने रेत माफिया नागु चंद्राकर पर 5 हजार का इनाम किया घोषित किया है। गुंडागर्दी का वायरल वीडियो को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था।
पढ़ें- UP board result, 10वीं में रिया जैन ने 96.67% लाकर किया टॉप, 12वीं में अनुराग…
खबर प्रमुखता से चलाने के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने अब फरार आरोपी पर इनाम का ऐलान कर दिया है। रेत माफिया नागु चंद्राकर का पता बताने वाले को 5 हजार का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने इनाम की घोषणा की है।
पढ़ें- कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी …
गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य ख़ूबलाल ध्रुव और उसके साथी को अवैध खनन का विरोध करने पर दोनों को बंधक बनाकर रेत माफिया ने बेदम पिटाई की थी। इस घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार चल रहा है।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago