IBC24 की खबर का असर! उपजेलर नागर समेत 3 प्रहरी निलंबित, कल उपजेल में बंदी ने मनाया था जन्मदिन

IBC24 की खबर का असर! उपजेलर नागर समेत 3 प्रहरी निलंबित, कल उपजेल में बंदी ने मनाया था जन्मदिन

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

दतिया। IBC24 की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है, IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद जिले के सेंवढ़ा उपजेल के उपजेलर हेमंत नागर को निलंबित कर दिया गया है। इनके साथ ही तीन प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें: IBC24 से बोले स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी, नहीं बख्शा जाएगा प्लाज्मा कांड का आरोपी, 5 लोग गिर…

दरअसल, कल सेंवढ़ा उपजेल में एक बंदी ने अपना जन्मदिन मनाया था, IBC24 ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई थी। खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और जेल DG, ग्वालियर जेल अधीक्षक और SDM ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उपजेलर को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र से पहले 2 और विधायक कोरोना संक्रमित…