IBC 24 की खबर का असर, जनपद पंचायत में दो CEO का मामला, नए सीईओ को मिला पूरा प्रभार | IBC 24 news effect, case of two CEOs in Janpad Panchayat, new CEO gets full charge

IBC 24 की खबर का असर, जनपद पंचायत में दो CEO का मामला, नए सीईओ को मिला पूरा प्रभार

IBC 24 की खबर का असर, जनपद पंचायत में दो CEO का मामला, नए सीईओ को मिला पूरा प्रभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 4, 2019 11:39 am IST

कोरिया। एक बार फिर आईबीसी 24 की खबर का असर हुआ है। जिले की जनपद पंचायत सोनहत में दो दो सीईओ के एक पद पर बैठने के मामले में आईबीसी 24 ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे जिसके बाद आखिरकार आर एस सेंगर को सीईओ का प्रभार मिल गया है। तबादला आदेश के बाद आए नए सीईओ आर एस सेंगर 7 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रभार के लिये परेशान थे।

यह भी पढ़ें —भाजपा विधायक के बोल, किसान कांग्रेसियों को पकड़ें और बोलें कि बैंको का कर्जा भरें…ऐसा नही करते …

दरअसल, कलेक्टर ने पशु विभाग के प्रभारी आर एस चंदे को प्रभारी सीईओ बना दिया था। वहीं संजय राय को एकतरफा रिलीव कर दिया गया था । नई सीईओ के आने के बाद भी आर एस चंदे को सीईओ बनाये रखने पर सवाल उठ रहे थे । प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे थे। इस खबर को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने आर एस सेंगर को संपूर्ण प्रभार दे दिया है। पूर्ण प्रभार मिलने के बाद सोनहत जनपद में नए सीईओ आर एस सेंगर के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- मध्य प्रदेश…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/hncuU7wcB8s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>