पत्नी को होटल में छोड़ कर पति फरार | Husband absconding by leaving wife in hotel

पत्नी को होटल में छोड़ कर पति फरार

पत्नी को होटल में छोड़ कर पति फरार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: October 9, 2020 7:41 am IST

मथुरा, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन में परिवार के साथ आया एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कथित तौर पर होटल के कमरे में सोता छोड़कर गायब हो गया। वह बेटे को भी साथ ले गया है।

कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया, ‘बेंगलुरु निवासी महेश ने सात वर्ष पूर्व रूस की नागरिक नादिया से शादी की थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी।

उन्होंने बताया कि वे बुधवार को पांच वर्ष के बेटे के साथ वृन्दावन पहुंचे थे और प्रेम मंदिर के सामने एक होटल में रुके थे।

उन्होंने बताया कि नादिया ने गुरुवार को पुलिस में तहरीर दी कि उसका पति उसे होटल में सोता छोड़कर गायब हो गया तथा बेटे को भी ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)