इंदौर। हनी ट्रेप मामले में अब कई राज सामने आ सकते हैं। अब तक जेल में बंद तीनों युवतियों से अब एसआईटी पूछताछ करेगी । पूछताछ के लिए न्यायालय से मिली पुलिस रिमांड की अनुमति के बाद एसआईटी का दल युवतियों को जेल से लेकर रवाना हुआ, युवतियों को पुलिस दल मेडिकल के लिए एमवाय लेकर पहुंचा तो युवतियों ने खुद को ही निर्दोष बताने लगीं। इतना ही नहीं आरोपियों ने इसके पीछे कई बड़े नाम होने की बात कहकर खुद को फंसाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें — मध्यप्रदेश सरकार ने की राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा, पत्रकार रविश कुमा…
गौरतलब है कि भोपाल से गिरफ्तार दो श्वेता और बरखा को पुलिस ने जब न्यायालय में प्रस्तुत किया था उसके बाद न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए थे। लिहाजा उसके बाद उन तीनों युवतियों से पूछताछ नहीं हो सकी । पुलिस की दलील थी की मामले में तीनों युवतियों से विस्तृत चर्चा के बाद ही इस गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों समेत इसके शिकार हुए तमाम लोगों के नाम सामने आ सकेंगे।
ये भी पढ़ें — इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्ल…
पुलिस की तरफ से न्यायालय में यह दलील उस वक़्त दी गई जब कोर्ट में आरती और मोनिका का रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी समेत जिला अभियोजन अधिकारी ने कोर्ट में दलील दी कि हनी ट्रेप मामले में सभी आरोपियों को आमने सामने बैठाकर और पृथक तौर पर चर्चा करना है। आरती द्वारा दी गई जानकारी गिरोह के अन्य सदस्यों से भी सत्यापित करना है, लिहाजा न्यायालय ने आरती और मोनिका के रिमांड अवधि बढ़ाते हुए जेल मे बंद तीनों युवतियों को भी जेल से लाकर पूछताछ की अनुमति दे दी ।
ये भी पढ़ें — यात्रीगण ध्यान दें ! अक्टूबर में कई गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभाव…
न्यायालय से मिली अनुमति के पश्चात ही एसआईटी ने तत्काल जिला जेल पहुंचकर तीनों युवतियों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराया, जैसे ही युवतियों को मेडिकल के लिए एमवाय लाया गया तो युवतियां बिफर गई। और मीडिया के कैमरों के समाने चिल्लाने लगी, उन्होंने कहा की इंसाफ दिलाने में मदद करो। हालाँकि तीनों युवितयों को मेडिकल के बाद एसआईटी दल के सामने ले जाया गया । इसके बाद उनसे गहन पूछताछ शुरू हुई। बताया जा रहा है की तीनों युवतियों से कड़ी पूछताछ के बाद हनीट्रैप मामले में कई परतें खुलकर सामने आ सकती हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/PbMiQ_hYvGs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>