भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को मंदिर से आई मूर्तियां बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मंदिर से आई मूर्तियों को मंदिर में ही रखा जाता है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम की मंत्रियों के साथ हुई चर्चा में मनरेगा के काम शत-प्रतिशत श्रमिकों से कराने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले, गृह विभाग ने जारी किए आ…
गृहमंत्री ने कहा कि मनरेगा के काम में मशीन चलती पाई गई तो सीधी एफआईआर होगी। उन्होंने बताया अब तक मनरेगा के तहत साढ़े 23 लाख मजदूरों को काम दिया जा चुका है। लापरवाही बरतने पर सीएम ने बुधवार को दो कार्रवाई भी की है, जिसमें सागर सीएमएचओ को निलंबित करने के साथ एक एसडीएम सस्पेंड किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: छत्त्तीसगढ़ में 4 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, प्रदेश में 281 बची …