गृहमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, पिछली सरकार की अपेक्षा एक साल में कम हुए अपराध, दोषियों पर हुई कार्रवाई, पूरे किए गए वचन | Home Minister presented report card, crimes reduced in one year, action taken on convicts, promises made

गृहमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, पिछली सरकार की अपेक्षा एक साल में कम हुए अपराध, दोषियों पर हुई कार्रवाई, पूरे किए गए वचन

गृहमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, पिछली सरकार की अपेक्षा एक साल में कम हुए अपराध, दोषियों पर हुई कार्रवाई, पूरे किए गए वचन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 9:18 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने आज प्रेसवार्ता कर सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होने कहा कि Bjp सरकार में अपराध बढ़ गए थे, लूट अपराध डकैती हो रही थी, जो वचन दिए थे लॉ एंड आर्डर के वो पूरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें —राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पेश, शाह बोले-शरणार्थियों को मिलेगा सम्मान

उन्होने आगे कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, इंदौर की कार्यवाही भी उसी ​दिशा में है, बड़ी कार्यवाही करते हुए रतलाम, सेंधवा, चित्रकूट में जो घटनाएं हुई उसपर त्वरित करवाई की गई। उन्होने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेने का काम करेंगे उनको सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें — साल 2002 गुजरात दंगा मामले में प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट, आरोप खारिज

गृहमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी आयी है, सभी क्षेत्रों में सरकार ने पिछली सरकार के मुकाबले 1 साल में अच्छा काम किया। पीसीसी चीफ पद के लिए नाम चलने पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी जो कहे वो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं, पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, काम करते-करते यहां तक पहुंचा हूं। उन्होने कहा कि यूरिया के लिए कुछ लोग जबरन भीड़ लगवाते हैं। 

यह भी पढ़ें — 4 साल की उम्र से रेप, 10वीं कक्षा तक 4 बार अबॉर्शन, 40 साल की महिला ने अपने मामा के खिलाफ कराया केस दर्ज