जांजगीर, छत्तीसगढ़। रेत के अवैध खनन के खिलाफ अफसरों ने बुधवार देर रात कार्रवाई की। अवैध रेत परिवहन में लगे 9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा और 1 जेसीबी को जब्त किया है।
पढ़ें- जिला भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, पूर्व महापौर किशोर राय उपाध्यक्ष चुने गए
इस दौरान जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान की गाड़ी को रेत से भरे हाइवा ने टक्कर मार दी। अवैध रेत के उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान ये घटना सामने आई है। एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर हाइवा चालक फरार हो गया है।
पढ़ें- अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर युवती से हजारों रुपए ऐंठने वा…
अमोदा रेत घाट के करीब मुख्य मार्ग की ये घटना है। एसडीएम की गाड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू चला रहे थे। बुधवार देर रात अधिकारियों की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है।
पढ़ें- पुराना PHQ इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल, गुप्तवार्ता बिल्डिंग में …
अधिकारियों के मुताबिक अवैध खनन में लगे लगभग सभी गाड़ियों को नाबालिग चला रहे थे। बिना परमिट और बिना लाइसेंस की गाड़ी जिले में दौड़ा रहे हैं माफिया।