बीजेपी के सदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर और एसपी से मांगा जवाब, पूछा- क्यों नहीं कराया कोरोना रूल का पालन? | High court sought reply on BJP's membership drive, asked- Why did the Collector and SP not follow Corona Rule

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर और एसपी से मांगा जवाब, पूछा- क्यों नहीं कराया कोरोना रूल का पालन?

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर और एसपी से मांगा जवाब, पूछा- क्यों नहीं कराया कोरोना रूल का पालन?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 11:15 am IST

ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है। कोर्ट ने कलेक्टर भिंड, कलेक्टर मुरैना और कलेक्टर ग्वालियर से स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है। जिले के एसपी को भी 15 दिन में स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: फिटनेस, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के नवीनीकरण में छूट, अब 31 दिसंबर तक दी मोहलत

कोर्ट ने पूछा है कि कोविड-19 के संबधं में भारत सरकार और राज्य सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के जो रूल हैं उनका पालन क्यों नहीं कराया गया। कोर्ट ने कहा कि जब शादी समारोह और अंत्येष्टी में लोगों की संख्या निर्धारित की है, तब शहर में इतना बड़ा राजनैतिक कार्यक्रम करने की अनुमति किसने दी। कार्यक्रम में सुरक्षित शारीरिक दूरी कहां दिख रही है? इस मामले पर कलेक्टर और एसपी को जवाब पेश करने को 15 दिन समय दिया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व DME डॉ एसएल आदिले के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का मा…

बता दें कि ग्वालियर चंबर संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में बीजेपी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, आज इस अभियान का तीसरा और अंतिम दिन है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई है।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों पर निकली भर्ती,…

 
Flowers